छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: वर्ल्ड ओलंपिक डे पर खतरे में डाली बच्चों की जान, ट्रैफिक रोके बिना करा दी स्केटिंग - डीएसपी गुरजीत सिंह

वर्ल्ड ओलंपिक डे के मौके पर बच्चों की जान खतरे में डाली गई है. छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन और स्केटिंग क्लब ने बिना परमिशन सैकड़ों बच्चों को ट्रैफिक रोके बिना सड़क पर स्केटिंग करवा दी. इस दौरान तेज गति से गाड़ियां सड़क में दौड़ रही थी. Raipur News

Childrens lives in danger
वर्ल्ड ओलंपिक डे के मौके पर बच्चों की जान खतरे में

By

Published : Jun 24, 2023, 5:49 PM IST

रायपुर :वर्ल्ड ओलंपिक डे के मौके पर रायपुर में बच्चों की जान खतरे में डाली गई. रायपुर में एक स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें कई नौनिहालों के साथ युवक, युवतियों ने भी हिस्सा लिया. इस इवेंट के लिए आयोजकों ने किसी भी विभाग से किसी तरह की कोई परमिशन नहीं ली और ट्रैफिक के बीच बच्चों से स्केटिंग कराया गया. आयोजन छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन और स्केटिंग क्लब की ओर से था, जिसमें पूरे प्रदेश भर के 5 साल के छोटे बच्चों से लेकर 30 साल के युवा शामिल रहे. स्केटिंग का कार्यक्रम मरीन ड्राइव से शुरू होकर शास्त्री चौक तक था. पुलिस और प्रशासन की बिना अनुमति के बिना यह आयोजन कराया गया. हालांकि बात बढ़ने पर आयोजकों ने अपनी गलती और लापरवाही स्वीकार भी की.

बिना परमिशन के बच्चों की खतरे में डाली जान

वर्ल्ड ओलंपिक डे पर हुआ इवेंट : छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन और स्केटिंग क्लब ने वर्ल्ड ओलंपिक डे के अवसर पर स्केटिंग का आयोजन किया था. स्केटिंग शुक्रवार की सुबह 6 बजे मरीन ड्राइव से शुरू होकर शास्त्री चौक तक आयोजित चली, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर सहित कई और शहरों से प्रतिभागी पहुंचे थे. आयोजक ने बिना अनुमति के इस तरह के आयोजन से बड़ी घटना हो सकती थी. स्केटिंग करने वाले प्रतिभागियों ने जान जोखिम में डालकर सड़कों पर स्केटिंग किया.


वर्ल्ड ओलंपिक डे के आयोजन पर क्या बोले आयोजक :स्केटिंग के इस कार्यक्रम को लेकर आयोजक दलजीत सिंह थिंद ने अपनी बात रखी है. साथ ही कोच की लापरवाही को भी कुबूल किया.

"कार्यक्रम के आयोजन के पहले कोच को अनुमति के लिए लेटर दिया गया था, लेकिन कोच इस लेटर को प्रशासन और पुलिस तक नहीं पहुंचा पाया.''दलजीत सिंह थिंद, आयोजक

अवैध प्लाटिंग मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता के खिलाफ सुनाया फैसला
Chhattisgarh High Court: सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में हाई कोर्ट का डीजीपी को नोटिस, महिलाओं को प्लाटून कमांडर के लिए पात्र माना
बिलासपुर एयरपोर्ट पर नए एप्रन निर्माण का काम शुरू, एक साथ खड़े हो सकेंगे दो विमान


जिला प्रशासन को वर्ल्ड ओलंपिक डे के आयोजन की खबर नहीं : ओलंपिक डे के अवसर पर आयोजित स्केटिंग के इस कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक विभाग के डीएसपी गुरजीत सिंह ने जानकारी न होने की बात कही. वहीं एडीएम एनआर साहू ने भी प्रशासन का पक्ष रखा. दोनों ने आयोजकों की ओर से जानकारी न देने की बात कही.

"इस आयोजन को लेकर आयोजकों की ओर से किसी प्रकार की कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी. इस कार्यक्रम के बारे में कोई भी जानकारी ट्रैफिक पुलिस या फिर प्रशासन के पास नहीं है." -एनआर साहू, एडीएम

ओलंपिक डे पर हुई लापरवाही का जिम्मेदार कौन : इतनी बड़ी संख्या में युवक युवतियों का जुटना और इवेंट का हो जाना, अपने आप में कई तरह के सवाल पैदा करता है. जिस सड़क पर इस इवेंट का आयोजन हुआ वहां तेज रफ्तार गाड़ियां दौड़ती हैं. ऐसे में यदि कोई हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता. क्योंकि इस इवेंट में छोटे बच्चे भी शामिल थे, जो उत्साह में कभी भी सड़क के बीच में जा सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details