रायपुर :वर्ल्ड ओलंपिक डे के मौके पर रायपुर में बच्चों की जान खतरे में डाली गई. रायपुर में एक स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें कई नौनिहालों के साथ युवक, युवतियों ने भी हिस्सा लिया. इस इवेंट के लिए आयोजकों ने किसी भी विभाग से किसी तरह की कोई परमिशन नहीं ली और ट्रैफिक के बीच बच्चों से स्केटिंग कराया गया. आयोजन छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन और स्केटिंग क्लब की ओर से था, जिसमें पूरे प्रदेश भर के 5 साल के छोटे बच्चों से लेकर 30 साल के युवा शामिल रहे. स्केटिंग का कार्यक्रम मरीन ड्राइव से शुरू होकर शास्त्री चौक तक था. पुलिस और प्रशासन की बिना अनुमति के बिना यह आयोजन कराया गया. हालांकि बात बढ़ने पर आयोजकों ने अपनी गलती और लापरवाही स्वीकार भी की.
वर्ल्ड ओलंपिक डे पर हुआ इवेंट : छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन और स्केटिंग क्लब ने वर्ल्ड ओलंपिक डे के अवसर पर स्केटिंग का आयोजन किया था. स्केटिंग शुक्रवार की सुबह 6 बजे मरीन ड्राइव से शुरू होकर शास्त्री चौक तक आयोजित चली, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर सहित कई और शहरों से प्रतिभागी पहुंचे थे. आयोजक ने बिना अनुमति के इस तरह के आयोजन से बड़ी घटना हो सकती थी. स्केटिंग करने वाले प्रतिभागियों ने जान जोखिम में डालकर सड़कों पर स्केटिंग किया.
वर्ल्ड ओलंपिक डे के आयोजन पर क्या बोले आयोजक :स्केटिंग के इस कार्यक्रम को लेकर आयोजक दलजीत सिंह थिंद ने अपनी बात रखी है. साथ ही कोच की लापरवाही को भी कुबूल किया.
"कार्यक्रम के आयोजन के पहले कोच को अनुमति के लिए लेटर दिया गया था, लेकिन कोच इस लेटर को प्रशासन और पुलिस तक नहीं पहुंचा पाया.''दलजीत सिंह थिंद, आयोजक