रायपुर: वीडियो गेम पर बच्चों के साथ युवाओं का बहुत ज्यादा वक्त बिताना आज के समय में न केवल उनके माता-पिता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बल्कि इस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने भी चिंता जताई है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने ऑनलाइन और डिजिटल गेम्स (Online and Digital Video Games) के खतरे को लेकर चिंता जताई है. पीएम मोदी ने कहा है कि अधिकांश गेस्स के कांसेप्ट या तो वॉयलेंस को प्रमोट करते हैं या मेंटल स्ट्रेस का कारण बनते हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जितने भी ऑनलाइन या डिजिटल गेम्स मार्केट में हैं उनमें से अधिकतर का कांसेप्ट भारतीय नहीं है. ऑनलाइन गेम्स का बच्चों पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभाव के बारे में पीएम मोदी ने चिंता जताकर एक बार फिर इस मुद्दे को गर्मा दिया है. नए सिरे से मोबाइल गेस्स के चलते बच्चों के हिंसक होने और स्ट्रैस होने पर बहस छिड़ गई है.
ETV भारत ने की पड़ताल
ETV भारत ने इस मुद्दे पर बच्चों उनके पैरेंट्स और एक्सपर्ट से चर्चा की. हमने यह जानने की कोशिश की है कि, आखिर वीडियो गेम मानसिक रूप से बच्चों पर क्या असर डालते हैं. उनके विकल्प के तौर पर क्या प्रयास किया जा सकता है. बच्चों में लगातार ऑनलाइन और डिजिटल गेम्स खेलने की प्रवत्ति बढ़ती जा रही है. खासकर कोरोना काल में स्कूल बंद हैं. बच्चे घरों में कैद हैं. इस दौरान काफी समय वे मोबाइल और कम्प्यूटर में गेम्स खेलने में बिता रहे हैं. लगातार गेम खेलने से बच्चे न तो पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं और न ही कोई फिजिकल एक्टिविटी कर पा रहे हैं.
स्कूल बंद होने से गेम की पड़ी लत
बच्चों का कहना है कि कोरोना के चलते पिछले डेढ़ सालों से स्कूल बंद पड़े हैं. ऑनलाइन क्लास और घरों में कैद होने के कारण वे दूसरी एक्टिविटी से बिल्कुल दूर हैं. बच्चे मानते हैं कि वीडियो गेम्स में लड़ाई, झगड़ा, फायरिंग जैसे हिंसक स्टोरीज टास्क होते हैं. फिर भी उन्हें यह अच्छा लगता है, हालांकि बच्चे यह भी कहते हैं कि वे दिन में कुछ समय ही गेम खेलते हैं और बाकी समय पढ़ाई करते हैं.
कोविड-19: इस मुश्किल दौर में मनोवैज्ञानिक डॉ. जेसी अजवानी बता रहे मन को शांत रखने के टिप्स
मोबाइल से खेल रहे हैं वीडियो गेम
पैरेंट्स की मानें तो ऑनलाइन और डिजिटल वीडियो गेम्स की वजह से बच्चे लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से बच्चों को मोबाइल देना मजबूरी थी, लेकिन अब बच्चे उस मोबाइल का इस्तेमाल गेम खेलने में कर रहे हैं. इतना ही नहीं यह बच्चे हिंसक गेम को देखकर खुद भी हिंसक होते जा रहे हैं. उनका व्यवहार भी बदल रहा है. पैरेंट्स की मांग है कि सरकार सभी मोबाइल गेम्स को बंद करे, जिससे बच्चे इस आदत को छोड़ पढ़ाई पर ध्यान दें
वीडियो गेम खेलना एक बीमारी
मनोचिकित्सक भी बच्चों के गेम खेलने की आदत को एक बीमारी मान रहे हैं और इससे छुटकारा दिलाने के लिए कई तरह के उपाय सुझा रहे हैं. मनोचिकित्सक डॉक्टर जेसी अजवानी बताते हैं कि आजकल बच्चे ज्यादातर ऑनलाइन गेम्स खेलते हैं. उसमें हिंसक चीजें दिखाई जाती हैं, जिस कारण से उनके मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
पैरेंट्स नहीं दे रहे बच्चों पर ध्यान
डॉक्टर अजवानी की मानें तो बच्चों में वीडियो गेम की आदत पड़ने के पीछे पैरेंट्स भी एक कारण हैं. पैरेंट्स बच्चों को ज्यादा समय नहीं देते हैं. ऐसा नहीं है कि उनके पास समय अभाव है, लेकिन वे उनके साथ समय नहीं बिताते हैं. उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं. कोई बच्चा अगर पैरेंट्स के पास जाकर अपनी कोई बात बताता है, तो वह अपनी थकान का बहाना कर उसकी बातों को महत्व नहीं देते हैं, जिसके बाद बच्चा पैरेंट्स की जगह वीडियो गेम की ओर आकर्षित हो जाता है. फिर उसमें धीरे-धीरे इसे खेलने की लत लग जाती है.
SPECIAL: लॉकडाउन और कोरोना ने बच्चों को किया प्रभावित, बच्चे हुए चिड़चिड़े
ऐसे छूट सकती है लत
मनोचिकित्सक डॉक्टर अजवानी का कहना है कि, वीडियो गेम की आदत छुड़ाने के लिए पैरेट्स बच्चोंं के साथ समय ज्यादा बिताएं. उनके साथ खेलें, उनकी बातों को महत्व दें तो धीरे-धीरे बच्चों में गेम खेलने की आदत छूट सकती है. इतना ही नहीं बच्चों को इस आदत को छुड़ाने के लिए पैरेंट्स किसी तरह के पुरस्कार या फिर कोई ऐसी मनपंसद चींज दें, जिससे वह खुश हो जाए. उसके बाद भी बच्चा धीरे-धीरे वीडियो गेम खेलना छोड़ देगा
ज्यादातर खेले जाने वाले ऑनलाइन और डिजिटल वीडियो गेम
- ब्लू व्हेल
- पब्जी
- मोमो गेम
- फ्री फायर
- मैंडक्राफ्ट
- कॉल ऑफ ड्यूटी
- बैटललैंड रॉयल सहित कई अन्य ऐसे गेम्स हैं, जिसे बच्चे ज्यादा खेल रहे हैं
ब्लू व्हेल था काफी लोकप्रिय गेम