रायपुर: बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य वीरता पुरस्कार जूरी समिति की बैठक में चार बहादुर बच्चों का चयन हुआ है. चयनित बच्चों को गणतंत्र दिवस पर राजधानी के पुलिस मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके पुरस्कृत करेंगी.
राज्य वीरता पुरस्कार 2019-20 के लिए बच्चों का चयन किया गया है. राज्यपाल चयनित बच्चों को 15 हजार नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित करेंगी.