छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पहले दिन 2 हजार से ज्यादा सेंटर में बच्चों को लगी वैक्सीन - Children Corona Vaccination Raipur

आज से पूरे देश में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ में भी बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह दिख रहा है. प्रदेश में 16 लाख 39 हजार बच्चों को वैक्सीन लगनी है.

बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू
Vaccination of children started

By

Published : Jan 3, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 10:11 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. पूरे प्रदेश में 2000 से ज्यादा सेंटर में बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. 15 से 18 वर्ष के बच्चे ज्यादातर स्कूल और कॉलेज में पढ़ते हैं. इस वजह से स्वास्थ विभाग ने स्कूल और कॉलेज में भी वैक्सीनेशन शिविर लगाया. सरगुजा जिले के 3143 बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगा. वहीं बलरामपुर जिले में पहले दिन 3 हजार 603 बच्चों को कोविड का टीका लगाया गया.

टीकाकरण सेंटर में बच्चों की भीड़

Children Corona Vaccination Raigarh: 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू, 6100 टीकाकरण लक्ष्य

रायपुर में 57 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण

रायपुर जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि आज से रायपुर जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है. रायपुर जिले में कुल 57 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. रायपुर शहर में 14 केंद्रों में बच्चों का टीकाकरण हुआ. सभी बच्चों को को-वैक्सीन लगाई जा रही है. बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. अकेल रायपुर जिले में 15 से 18 आयु वर्ष के 1 लाख 45 हजार बच्चों को वैक्सीन लगनी है.

टीका लगाने उत्साहित दिखे बच्चे

कोरबा में 187 केंद्र

कोरबा में बच्चों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सुबह 9:30 बजे से ही शुरू कर दी गई है. बच्चों को उनका आधार कार्ड लेकर आने को कहा गया है. टीकाकरण के आधे घंटे के बाद बच्चों को घर जाने की अनुमति भी दे दी गई है. पहला डोज लगने के ठीक 28 दिन बाद बच्चों को दूसरा डोज दिया जाएगा. कोरबा जिले में 15 से 18 वर्ष के बीच की आयु वर्ग के कुल 75 हजार बच्चे हैं. पहले दिन विभाग ने लगभग 15 से 17 हजार टीके का लक्ष्य तय किया है. कोरबा को बच्चों के टीकाकरण के लिए 31 हजार 400 डोज मिले हैं.

बस्तर में 52 हजार बच्चों को लगेगा टीका

बस्तर जिले में 52 हजार 152 किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा. बकावंड विकासखण्ड के 7993, बास्तानार के 2022, बस्तर के 9665, दरभा के 2632, लोहण्डीगुड़ा के 3614, तोकापाल के 3644 जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र के 7048 और जगदलपुर शहरी क्षेत्र के 15534 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. बस्तर जिले में कुल 25 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.

दंतेवाड़ा में 17540 बच्चों के टीकाकरण का टारगेट

दंतेवाड़ा जिले में 17540 बच्चों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिले के चारों ब्लॉक में 16 स्कूलों को चिन्हित कर कोविड सेन्टर बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के 40 टीकाकरण दल बनाए गए हैं.

टीका लगाने उत्साहित दिखे बच्चे

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 9 वैक्सीनेशन सेंटर

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में तीन ब्लॉक हैं. यहां हर ब्लॉक में 3-3 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. वैक्सीनेशन के लिए छात्रों का पंजीयन पहले ही कर लिया गया था. फिलहाल 3213 छात्र- छात्राओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वैक्सीनेशन की तिथि 3 जनवरी, 4 जनवरी और 5 जनवरी निर्धारित की गई है.

स्कूलों में बनाए गए सेंटर

वैक्सीन लगवा चुके बच्चों ने अपील की

टीकाकरण केंद्र में ही बच्चों का रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर किया जा रहा है. इसके बाद बच्चों को टीका लगाया जा रहा है. केंद्रों में बच्चों और बच्चियों को अलग-अलग जगह टीका लगाया जा रहा है. सभी को को-वैक्सीन लगाई जा रही है.

बच्चों ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर वह भी एक्साइटेड हैं. वैक्सीनेशन कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है. इसलिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है और हम सभी उत्साह के साथ वैक्सीनेशन करा रहे हैं और हम बाकियों को भी यह सलाह देते हैं कि जो वैक्सीनेशन अभी तक नहीं कराया हैं. वह जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीन लगाने के बाद हमें एक रूम में आधे घंटे के लिए बैठा जा रहा है और आधे घंटे बाद हमें जाने दिया जा रहा है. वैक्सीन लगने के बाद अभी तक कोई लक्षण देखने को नहीं मिला है. हम स्वस्थ हैं. वैक्सीन लगाने से पहले थोड़ी घबराहट हो रही थी लेकिन अभी ऐसा कुछ महसूस नहीं हो रहा.

Last Updated : Jan 3, 2022, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details