रायपुर:सोमवार से पूरे देश में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है. बच्चों को को-वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसके लिए पहले से ही छत्तीसगढ़ में जो टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं उन्हीं में बच्चों के लिए अलग से वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है. वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है. वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को पहले कोविन पोर्टल पर जाकर रजिस्टर (Register by visiting the Cowin Portal) करना पड़ेगा. बच्चे अगर चाहे तो टीकाकरण केंद्र आकर भी कोविन पोर्टल में रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके बाद उन्हें टीका लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Sonia Gandhi calls Bhupesh Baghel: सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल को फोन कर कोरोना की तैयारियों की ली जानकारी
प्रदेश में 16 लाख 39 हजार बच्चों को लगाया जाना है वैक्सीन
आंकड़े की बात की जाए तो प्रदेश में 15 से 18 आयु वर्ग के 16 लाख 39 हजार बच्चे हैं. जिन्हें टीका लगाया जाना है. प्रदेश में को-वैक्सीन के पर्याप्त डोज भी मौजूद है. जिस वजह से तेजी से टीकाकरण किया जा सकता है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के लिए बच्चों का वैक्सीनेशन एक बड़ी चुनौती भी साबित होगी, क्योंकि प्रदेश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन का दूसरी डोज नहीं लगवाया है. ऐसे में बच्चों का वैक्सीनेशन स्वास्थ विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.
टीकाकरण और केंद्रों की जानकारी
- कोरबा में बच्चों के टीकाकरण के लिए बनाए गए 187 केंद
- बिलासपुर में टीकाकरण के लिए बनाए 55 केंद्र
- दंतेवाड़ा में बनाए गए 16 सेंटर
- बलरामपुर में बनाए गए 30 केंद्र
- बस्तर में 52 हजार 152 किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा
स्कूल-कॉलेज में टीकाकरण शिविर