रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिस पर पुलिस द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक और वीडियो अपलोड किया गया है. इसको लेकर गोल बाजार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस बार वीडियो वाईफाई के जरिये अपलोड किया गया है. इसके चलते आरोपियों की तलाश करने में दिक्कत आ रही है. अब तक रायपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 12 केस दर्ज हो चुके हैं, जिसमें से 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.
वीडियो अपलोड करने में हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग
आरोपी द्वारा लगातार हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर वीडियो अपलोड किया जा रहा है. इसमें कभी वीडियो शेयर कर तो कभी वाईफाई का इस्तेमाल कर वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है. जिससे अपराधियों को पता लगाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं.