छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पुलिस को चाइल्ड फ्रेंडली और वुमन फ्रेंडली बनाने पर फोकस

शुक्रवार को चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन के नाम से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में पुलिस को चाइल्ड फ्रेंडली और वुमन फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया गया.

By

Published : Jun 22, 2019, 9:18 AM IST

कार्यशाला का आयोजन

रायपुर: राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में शुक्रवार को चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन के नाम से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रदेश के डीजीपी, एडीजी और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे. इस कार्यशाला में पुलिस को चाइल्ड फ्रेंडली और वुमन फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया गया.

दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि कार्यशाला में प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें जेजे एक्ट और बच्चों से संबंधित कानून की जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 100 ऐसे थानों को आदर्श थानों के रूप में स्थापित करने के साथ ही चाइल्ड फ्रेंडली और वुमन फ्रेंडली बनाया जाएगा जिससे लोगों में पुलिस के प्रति भय और डर दूर होगा.

पुलिस को चाइल्ड और वुमन फ्रेंडली बनाने पर दिया जोर

चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस थानों में बच्चों के साथ होने वाले किसी भी अपराधिक घटना को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ हैंडल किया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि देश में बालमित्र और स्टूडेंट कैडर योजना शुरू की जाएगी जिसमें बच्चों को पुलिस का मित्र बनाया जाएगा साथ ही स्कूलों में चाइल्ड कैडर की भी शुरुआत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details