रायपुर: राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र के एक मकान मालिक की लापरवाही से 6 साल के मासूम बच्चे की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. मृत बालक के पिता का आरोप है कि मकान निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को पाटने के लिए मकान मालिक से कई बार कहा गया. लेकिन मकान मालिक ने गड्ढे को नहीं पाटा.
जानकारी के मुताबिक इलाके में एक व्यक्ति मकान बनवा रहा है. इस मकान के निर्माण के लिए मालिक ने पास में ही एक गड्ढा खुदवाया है. बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भरा हुआ था. इस दौरान बालक ध्रुव कुमार खेलत-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
मकान मालिक ने नहीं भरवाया गड्ढा
बच्चे के पिता ने मकान मालिक पर आरोप लगाया है कि इलाके के लोगों के बार-बार बोलने के बाद भी मकान मालिक ने गड्ढे को नहीं भरवाया. इस लापरवाही की वजह से ही बच्चे की मौत हुई है. मामले में टिकरापारा पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.