रायपुर:मुख्य सचिव आरपी मण्डल की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में कृषि विभाग की बैठक आयोजित की गई. मीटिंग में केन्द्र शासन द्वारा हाल ही में लागू किए गए किसान अधिनियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित समिति के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया.
बैठक में राज्य के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक संशोधन करने और इस संबंध में अन्य राज्यों से चर्चा करके जरूरी प्रावधान करने का निर्णय लिया गया. मुख्य सचिव आरपी मंडल ने समिति के सदस्यों से कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान अधिनियमों का विस्तार से अध्ययन करके राज्य के किसानों के हित में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव बनाए जाए और आगामी कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किए जाए.