रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में शनिवार को वर्चुअल बैठक के जरिए कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने प्रदेश के कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों को बैठक में प्रदेश में कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए बेहतर प्रबंधन के साथ काम करने के निर्देश दिए. सीएस ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण की प्रतिशत कम होने पर कलेक्टरों के बेहतर कार्य की सराहना की. उन्होंने कलेक्टरों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय कर अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में वेंटिलेटर, आईसीयू बेड सहित उपकरणों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों और कोविड सेंटरों में सभी जरूरी दवाईयां उपलब्ध सुनिश्चित हो. बैठक में प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी ली.
सरकार ने तैयार किया एप
मुख्य सचिव आमिताभ जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप वैक्सीनेशन में अंत्योदय और बीपीएल परिवारों को भी फ्रंटलाइन वॉरियर और अन्य लोगों के साथ प्राथमिकता देने के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सीजी टीका एप तैयार किया गया है. इसके माध्यम से टीकाकरण के लिए सभी वर्गों का पंजीयन कराया जाना है. साथ ही वेब पोर्टल पर सभी आवश्यक जानकारी अपलोड किया जाना भी सुनिश्चित करें. ताकि आम लोगों को टीकाकरण के लिए अनावश्यक रूप से लाइन लगना न पड़े.