छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CS अमिताभ जैन ने बढ़ते कोरोना को लेकर ली हाई अलर्ट बैठक

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक ली. बैठक में अधिकारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए हर जरुरी प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं.

chief secretary  takes a high review meeting
मुख्य सचिव ने ली बैठक

By

Published : Apr 1, 2021, 10:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में लगातार 4 हजार 500 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. इसके बाद प्रदेश भर में कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया है. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना को लेकर लॉकडाउन की अटकलें भी तेजी से चल रही है. कोरोना के बिगड़े हालात के बीच चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने हाई अलर्ट बैठक ली है. मुख्यमंत्री ने कोविड को लेकर कमेटी गठित की थी. इसकी वे लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालय में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को बैठक के दौरान निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में कोविड के वैक्सिनेशन में तेजी लाई जाए.

प्रदेश के तमाम जिलो में कोविड को लेकर अलर्ट

बैठक में सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि जिलों में डेडीकेटेड कोविड अस्पतालों में ICU और HDU की कार्यक्षमता और जिलों में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा लगातार की जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने भी इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में स्वास्थ विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्लई ने वैक्सीनेशन और कोविड अस्पतालों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

टीकाकरण के लिए प्रेरित करने अभियान चलाने के निर्देश

मुख्य सचिव ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां भी कंटेनमेंट जोन एरिया बनाया जाए, वहां पर लोगों को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि यहां कंटेनमेंट जोन क्यों बनाया गया है. मुख्य सचिव ने कहा है कि लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, इस बात का कड़ाई से पालन जरूरी है. बिना मास्क के सार्वजनिक जगहों पर आने जाने वाले लोगों को 500 रुपये का आर्थिक दंड वसूल किया जाए. यही नहीं मुख्य सचिव ने टीकाकरण के लिए भी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

सरकारी छुट्टी के दिन भी खुलेंगे सभी वैक्सीनेशन सेंटर

सामाजिक संस्थाओं का ले सहयोग

उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन का दायित्व है कि वह इस बात का व्यापक प्रचार प्रसार करे कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है. टीका लग जाने से इससे बचाव होगा. मुख्य सचिव ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड टीकाकरण के जनजागरण के लिए विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों, तमाम मंत्री, विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों का भी जरूरी सहयोग लिया जाए.

निजी अस्पतालों को टारगेट

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को पड़ोसी जिलों और पड़ोसी राज्यों में भी संक्रमण की स्थिति की जानकारी रखने के निर्देश दिए हैं. बैठक में निजी अस्पतालों को हर दिन 150 से ज्यादा टीकाकरण प्रति केंद्र करने और मास्क न लगाने पर जुर्माना लगाने के लिए जरूरी रूपरेखा बनाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कोविड टीकाकरण और बचाव के लिए अन्य जरूरी उपायों की तैयारी को लेकर भी इस बैठक में समीक्षा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details