रायपुर: छत्तीसगढ़ में अफसरों के अड़ियल रवैये को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के सामने पहुंचा. कोरिया में पदस्थ अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार अपनी पत्नी वर्षा अहिरवार को प्रताड़ित कर रहे थे. इसकी शिकायत मिलने के बाद महिला आयोग ने तत्काल प्रकरण दर्ज किया और मामले की सुनवाई शुरू कर दी.
आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि आयोग की सुनवाई में अपर कलेक्टर सुखनाथ ने सहयोग करने के बजाय छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सुनवाई की न्यायालयीन प्रक्रिया में आयोग के क्षेत्राधिकार को चुनौती दे डाली. इसके बाद राज्य महिला आयोग ने अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार को निलंबित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई किये जाने की अनुशंसा की थी.