छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई CWC की बैठक, सीएम भूपेश ने केंद्र से मांगा राहत पैकेज - रायपुर

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई, जिसमें कोरोना वायरस संकट को लेकर चर्चा की गई. बैठक में केंद्र से लॉकडाउन के बाद का प्लान और राहत पैकेज की मांग की है.

CM bhupesh baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : May 6, 2020, 4:17 PM IST

Updated : May 6, 2020, 5:04 PM IST

रायपुर:कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सीडब्ल्यूसी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक ली. बैठक में कोरोना संकट के बारे में चर्चा की गई. इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल थे.

केंद्र सरकार से राहत पैकेज की मांग

सीडब्ल्यूसी की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने हिस्सा लिया. बैठक में सोनिया ने कोरोना संकट और लॉकडाउन पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया है. लेकिन लॉकडाउन के बाद क्या किया जाना है, इसको लेकर न तो कोई प्लान है और न ही इसके लिए किसी राहत पैकेज की जानकारी दी गई है. ऐसे में मोदी सरकार को लॉकडाउन खुलने के बाद की रणनीति की जानकारी जनता को देनी चाहिए.

राज्य आर्थिक संकट से गुजर रहा

इस बीच मुख्यमंत्रियों ने केन्द्र सरकार से तत्काल राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक के दौरान राज्य में कोरोना संकट के बारे में चर्चा की गई. बघेल ने कहा कि राज्य गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा हैं. उन्हें तत्काल सहायता प्रदान करने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जहां 80 फीसदी लघु उद्योग फिर से शुरू हो गए हैं और लगभग 85 हजार श्रमिक काम पर लौट आए हैं.

लॉकडाउन के बाद क्या होगा ?

कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि यह तय करने का सरकार का मापदंड क्या है और लॉकडाउन कितने लंबे समय तक जारी रहेगा. उन्होंने राहत पैकेज की भी मांग की है. बैठक में उनकी बात का समर्थन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'जैसा कि सोनिया जी ने कहा है कि हमें यह जानने की जरूरत है कि लॉकडाउन -3 के बाद क्या होगा?'

गंभीर आर्थिक संकट का सामना करने वाले राज्यों को मदद मिले: बघेल

बैठक में शामिल कांग्रेस नेता

इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : May 6, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details