रायपुर: Chief Minister meeting with officials मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास में आयोजित बैठक में कहा कि "रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की संख्या बढ़ाने के लिए दूसरा रनवे बनाया जाएगा. दूसरे रनवे के लिए राज्य सरकार भूमि आरक्षित करेगी. इसके लिए केंद्र से अनुमति के लिए प्रयास किए जाएंगे. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि रायपुर एयरपोर्ट के पास ऐरोसिटी विकास हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करें." मुख्यमंत्री ने बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, आवास एवं पर्यावरण, एनआरडीए के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की.
"अवैध निर्माण के नियमितीकरण में लाएं तेज़ी" :मुख्यमंत्री ने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों से कहा कि "अवैध निर्माण के नियमितीकरण के कार्य में तेज़ी लाएं. इसका जनता के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करें." उन्होंने कहा कि "जनता को सीधा लाभ पहुँचाने के लिए कानून लाया गया है. इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए. अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए वार्ड स्तर, ग्राम स्तर पर कैंम्प लगाए जाएं."