रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले से ही चारों तरफ हरियाली है. उसके बावजूद सरकार इस हरियाली को हरियर प्रदेश के रूप में बदलने के लिए अब मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना (Chief Minister Tree Plantation Incentive Scheme) शुरू कर रही है. आज से ये योजना लागू हो रही है. इसके तहत यदि किसान धान फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें अगले 3 सालों तक 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नागरिक, निजी भूमि की उपलब्धता अनुसार और सभी ग्राम पंचायतों और संयुक्त वन प्रबंधन समितियां योजना का लाभ लेने का पात्र होगा.
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना (Chief Minister Tree Plantation Incentive Scheme) से किसानों को मिलेगा लाभ
इसी तरह ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाएगा, तो एक साल बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इससे भविष्य में पंचायतों की आय में वृद्धि हो सकेगी. इसके अलावा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक आधार पर राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण किया जाता है, तो पंचायत की तरह ही संबंधित समिति को एक साल बाद 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. पेड़ों को काटने व बेचने का अधिकार संबंधित समिति का होगा.