छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में बिजली उत्पादन और सप्लाई को लेकर सीएम भूपेश ने की बिजली कर्मियों की तारीफ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बिजली विभाग के मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचारी की वर्चुअल बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कार्याें की समीक्षा और कोरोना काल में आ रही समस्याओं की जानकारी ली. कोरोना महामारी में भी बिजली उत्पादन के साथ विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से करने को लेकर मुख्यमंत्री ने तारीफ की. अपना और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखने आग्रह किया.

Chief Minister Bhupesh Baghel held a virtual meeting
सीएम भूपेश बघेल ने ली वर्चुअल बैठक

By

Published : May 5, 2021, 9:12 PM IST

रायपुर:बिजली विभाग के मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचारी की वर्चुअल बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली. बैठक में सीएम ने कोरोना महामारी में भी बिजली उत्पादन के साथ विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से करने को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों की तारीफ की. साथ ही किए जा रहे कार्याें और कोरोना काल में आ रही समस्याओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन दौर में सभी अधिकारी- कर्मचारी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें. मास्क, सैनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल करें. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि लॉकडाउन के कारण लोग घरों में हैं और गर्मी का मौसम है. लिहाजा सभी उपभोक्ताओं को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें. साथ ही विशेष रूप से किसानों के सिंचाई पम्पों के बिजली कनेक्शन के लंबित मामलों पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें बिजली कनेक्शन दें.

छत्तीसगढ़ में 32 हजार सिंचाई पंपों को मिलेंगे कनेक्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के 32 हजार सिंचाई पम्पों के कनेक्शन दिए जाने हैं. कई जिलों में इस दिशा में अच्छा काम हुआ है. सभी जगहों पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. लॉकडाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर तेजी से सिंचाई पम्पों को बिजली के कनेक्शन दिए जाएं. बैठक के दौरान अधिकारियों- कर्मचारियों ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों का कोविड टीकाकरण कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया.

इन जिलों के अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल

वर्चुअल बैठक में दुर्ग, रायपुर, कोण्डागांव, जांजगीर- चांपा, बस्तर, महासमुन्द, गरियाबंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, रायगढ़, कांकेर, बालोद और कोरबा जिले के विद्युत विभाग के मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने पर विभागीय अमला तुरंत ठीक कर रहे हैं. काम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details