रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी है. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के मुताबिक यह चादर हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ की 808वीं उर्स के मौके पर चढ़ाई जाएगी.
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर - हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती हिन्दलवली गरीब नवाज
सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजी है.
यह चादर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने अजमेर शरीफ के लिए रवाना की है, जो छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए दरगाह गरीब नवाज अजमेर शरीफ में पेश की जाएगी. साथ ही देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश के अमन, चैन, खुशहाली, तरक्की, आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहाद्र के लिए दुआएं मांगी जाएगी.
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकम, सलाम रिजवी, फैजल रिजवी, महेंद्र छाबड़ा, शारिक रईस खान, समेत समस्त छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे.