छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जम्मू कश्मीर में फंसे मजदूरों को मिली  मदद

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू-कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूरों के ठहरने और भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित

Chief Minister requested for the help of 1000 workers in Raipur
1 हजार मजदूरों की मदद का आग्रह

By

Published : Mar 31, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 5:24 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से जम्मू-कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूरों के ठहरने और भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

आपको बता दें लॉकडाउन के कारण जम्मू-कश्मीर में छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूर फंसे होने की सूचना मंगलवार की सुबह भूपेश बघेल को मिली थी. जिस पर बघेल ने तत्काल श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा को इन मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है . जिस पर श्रम विभाग के सचिव ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम से बात की और छत्तीसगढ़ के इन श्रमिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था का अनुरोध किया.

जम्मू-कश्मीर में फंसे 1 हजार मजदूर

जिस पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर छत्तीसगढ़ के फंसे एक हजार श्रमिकों के ठहरने-भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है. इसमें जांजगीर चांपा जिले के 500 से 600, बलौदाबाजार और रायगढ़ जिले के करीब 250 और बिलासपुर के 50 से 60 मजदूर शामिल हैं.

Last Updated : Mar 31, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details