रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 20वें स्थापना दिवस पर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्योत्सव 2019 में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने स्टॉलों के अवलोकन के दौरान महिला स्व-सहायता समूहों और छत्तीसगढ़ के हस्त शिल्पियों से निर्मित सामाग्रियों की सराहना भी की.
बता दें कि सांइस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव स्थल पर लगभग 13 एकड़ क्षेत्र में 18 शासकीय विभागों की योजनाओं और गतिविधियों से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं. कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के लिए एक अलग से स्टॉल भी लगा है. वहीं यहां शिल्प ग्राम भी बनाया गया है, जिसमें शिल्पियों की ओर से विभिन्न सामाग्रियों के बिक्री सह-प्रदर्शनी से संबंधित 36 स्टॉल लगाए गए हैं. वहीं व्यावसायिक पेवेलियन में विभिन्न उद्योगों से संबंधित 52 स्टॉल लगाए गए हैं. साथ ही लोगों की जानकारी और प्रदर्शन के लिए पब्लिक सेक्टर यूनिट एनटीपीसी, जेएसपीएल, बाल्को, एनएमडीसी, बीएसपी, सीएसआईडीसी के स्टॉल भी लगाए गए हैं.