Chief Minister Mitan Yojana: मुख्यमंत्री मितान योजना का नगर निगम क्षेत्रों में विस्तार, 44 नगर पालिका में योजना होगी लागू - मुख्यमंत्री मितान योजना का नगर निगम क्षेत्रों
Chief Minister Mitan Yojana छत्तसीगढ़ में मुख्यमंत्री मितान योजना का विस्तार होने जा रहा है. योजना फिलहाल प्रदेश के 14 नगर निगमों में चल रही है. आब योजना का विस्तार प्रदेश के सभी 44 नगर पालिकाओं में किया जाएगा.Mitan Yojana in all municipalities of Chhattisgarh
मुख्यमंत्री मितान योजना
By
Published : Jun 19, 2023, 9:42 PM IST
|
Updated : Jun 19, 2023, 9:48 PM IST
रायपुर:मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ अब छत्तसीगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा. आम लोगों की सहूलियत के लिए राज्य सकरार ने मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के लोगों को घर बैठे ही प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी सरकारी दस्तावेज बनवाने की सुविधा मिल रही है. अब मुख्यमंत्री मितान योजना को प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में लागू करने का फैसला सीएम ने लिया है. 01 मई 2022 से प्रदेश में यह योजना लागू है.
लोगों को हो रही सहूलियत:मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ अब तक 96 हजार 258 लोग उठा चुके हैं. योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 01 लाख 13 हजार 234 नागरिकों ने टोल फ्री 14545 नंबर पर सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए कॉल किया है. योजना के लागू होने से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं और आम नागरिकों को काफी सहूलियत हो रही है.
अनेक दस्तावेज कराए जा रहे उपलब्ध:मितान योजना के अंतर्गत घर बैठे लोग, मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भूमि की रिकॉर्ड की नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और अन्य प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार और दुकान स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मितान सेवा से प्राप्त किये जा सकते हैं.
नागरिकों को मुख्यमंत्री मितान योजना से लाभान्वित होने के लिये योजना के टोल-फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होता है. इसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक किया जाता है. तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करता है और टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड करता है. सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजे जाता है. जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज की समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं. प्रमाण पत्र जारी होने के बाद प्रमाण पत्र को आवेदक के घर पहुंचाया जाता है.