रायपुर: छत्तीसगढ़ में ढाई साल सीएम वाला कथित फॉर्मूला सरकार का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले को एक बार हवा मिल गई है. जांजगीर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक ने दोबारा इसे सुर्खियों में ला दिया है. दरअसल सक्ती विकासखंड में कोविड टीकाकरण के बाद हितग्राहियों को दिए जाने वाले सर्टिफिकेट में एक तरफ सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की तस्वीर है और उनके नीचे मुख्यमंत्री लिखा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) की तस्वीर है, जिसके नीचे भी मुख्यमंत्री लिखा हुआ है. प्रशासनिक स्तर पर हुई इस चूक ने विपक्ष को चुटकी लेने का नया मौका दे दिया है.
अंबिकापुर के भाजपा नेता और टीएस सिंहदेव के खिलाफ लगातार चुनाव लड़ने वाले अनुराग सिंहदेव ने इसे लेकर ट्विट किया है. उन्होंने लिखा कि
'मुख्यमंत्री पद नाम प्रिंटिंग के मुद्दे पर चर्चा से ज्यादा महत्वपूर्ण
@INCChhattisgarh
सरकार द्वारा टीकाकरण के प्रमाण पत्र की गंभीरता और महामारी में जीवन रक्षा से खिलवाड़ है
पहले तो इन्होंने टिका बर्बादी का रिकॉर्ड बनाया अब प्रणाम पत्र में भी घोर लापरवाही बरती जा रही हैं '
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने किया ट्वीट
'कांग्रेस की अंतर्कलह से वातावरण ही ऐसा बना हुआ है कि अधिकारी ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता कफ्युज है…
ढाई साल पूरे हो गए हैं!!!'