रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh Baghel) बघेल ने चिटफंड कंपनियों के फरार (absconding operators of chit fund companies) संचालकों के विरुद्ध धीमी कार्रवाई पर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र गिरफ्तारी की कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसी प्रकार चिटफंड संचालकों की संपत्तियों की नीलामी पर अपेक्षित प्रगति ना होने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की. मुख्यमंत्री बघेल ने बस्तर फाइटर्स की (Delay in recruitment process of Bastar Fighters) भर्ती प्रक्रिया में विलंब होने को गंभीरता से लिया और कहा कि भर्ती प्रक्रिया हर हाल में जनवरी 2022 तक पूर्ण की जाये. उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिये. उन्होंने राज्य भर में संचालित हुक्का बार बंद कराये जाएं. साथ ही ये सुनिश्चित करें कि हुक्का बार फिर से शुरु न होने पाए. मुख्यमंत्री बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की.
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल : बघेल
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. इसके बावजूद भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एप तैयारी में विलंब होना अत्यंत खेद का विषय है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि महिला सुरक्षा एप तैयार कर जल्द ही इसका प्रदर्शन एवं लॉन्चिंग की जाए. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में जुआ-सट्टा एवं अवैध कारोबार नहीं होना चाहिये. पुलिस अधिकारियों द्वारा अवैध कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रख कार्रवाई का भी उन्होंने निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने पूछा कि उनके निर्देश के बाद भी जिलों में कानून-व्यवस्था की साप्ताहिक समीक्षा क्यों नहीं की जा रही है.
गांजा तस्करी पर पूर्णरूपेण रोक लगाने का निर्देश
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नागरिकों में विश्वास और अपराधियों में भय व्याप्त करने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों में पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दिखनी चाहिये. इस कार्य में लापरवाही बरतने बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री ने आदिवासियों पर दर्ज प्रकरणों की वापसी की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गांजा तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, इस पर तत्काल रोक लगायी जाए. उन्होंने गृहविभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार के एनसीबी को अंतरराज्यीय गांजा तस्करी पर रोकथाम और कार्रवाई के लिए पत्र लिखने का निर्देश दिया.
3750 कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए योग्यता सूची जारी