रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में आग से सुरक्षा और ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों को शासकीय और निजी अस्पतालों में व्यवस्था को ठीक रखने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर अगले कुछ दिनों में यह सुनिश्चित करें कि उनके जिले में अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी सावधानियों का पालन हो रहा है. इसी तरह जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था है, वहां भी निरीक्षण करें. जिससे आपूर्ति में कोई तकनीकी कमी हो तो उसे समय रहते दूर किया जा सके.
कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, खुले ट्रैक्टर में ले जाया गया शव
1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका
प्रदेश में 45 साल से ज्यादा श्रेणी में अब तक करीब 67 प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका है. 88% हेल्थ केयर वर्कर और 91% फ्रंटलाइन वर्कर को भी टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक वैक्सीन के पहले डोज लगाने वाले की तादाद 44 लाख से ज्यादा हो गई है. 1 मई से वैक्सीनेशन की मुहिम के बाद प्रदेश में करीब 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
कलेक्टर महादेव कावरे ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण
सीएम ने दी 1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की स्वीकृति
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां मौतों के आंकड़े डराने वाले हैं. ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी की खबरों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर को 1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की स्वीकृति दी है. रायपुर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रहे इसलिए ये फैसला लिया गया है. रायपुर और दुर्ग सबसे ज्यादा संक्रमित जिले हैं. इसके अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, बलौदाबाजार में भी हर रोज एक हजार के आस-पास नए संक्रमित मिल रहे हैं. रायपुर में फिलहाल 20 हजार से ऊपर कोविड के एक्टिव मरीज हैं. यहां अस्पताल और बेड न मिलने से परेशान लोगों की हर रोज खबरें आ रही हैं. प्रदेश में अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं.