छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CAA-NRC पर फिर गरजे बघेल, कहा- 'लोगों को बांटने का हो रहा काम'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CAA के समर्थन में आयोजित रैली पर हमला बोलते हुए सवाल उठाया है, कि यदि आपके परिवार के किसी एक सदस्य का फार्म रिजेक्ट कर दिया गया तो आप क्या करेंगे.

CAA पर मुख्यमंत्री का सवाल
CAA पर मुख्यमंत्री का सवाल

By

Published : Dec 27, 2019, 8:13 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में आयोजित रैली पर हमला बोला है. एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति के स्वागत के बाद उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी की आवश्यकता क्यों है.

CAA पर मुख्यमंत्री का सवाल

CAA पर मुख्यमंत्री भूपेश का सवाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यदि आपके परिवार के किसी एक सदस्य का फार्म रिजेक्ट कर दिया गया तो आप क्या करेंगे. कितने ऐसे दूसरे प्रदेश के लोग यहां है जो नौकरी के नाम से यहां रहते हैं और यहां के लोग दूसरे प्रदेश में गए हैं. इससे नई बहस की शुरुआत होगी, इससे फायदा कुछ नहीं है, बस नुकसान ही है.

पढ़े: CAA के समर्थन में निकाली गई तिरंगा रैली, संघ के पदाधिकारी भी हुए शामिल

सीएम भूपेश बघेल ने सवाल किया है कि मैं पूछना चाहता हूं कि यदि किसी को उसके माता-पिता का जन्म स्थान और उनकी जन्म तिथि का पता नहीं तो वो कहा भटकेगा. नानी और उसकी मां का मायके कहां है, ये कौन बताएगा. इससे देश का भला नहीं होगा. देश को बांटने का काम किया जा रहा है. देश की मूलभूत समस्या को ध्यान न देकर लोगों को भटकाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details