रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में आयोजित रैली पर हमला बोला है. एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति के स्वागत के बाद उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी की आवश्यकता क्यों है.
CAA पर मुख्यमंत्री भूपेश का सवाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यदि आपके परिवार के किसी एक सदस्य का फार्म रिजेक्ट कर दिया गया तो आप क्या करेंगे. कितने ऐसे दूसरे प्रदेश के लोग यहां है जो नौकरी के नाम से यहां रहते हैं और यहां के लोग दूसरे प्रदेश में गए हैं. इससे नई बहस की शुरुआत होगी, इससे फायदा कुछ नहीं है, बस नुकसान ही है.