रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से मदद की गुहार लगाई है. मुख्यमंत्री ने लोगों से वेतनभोगियों और जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील की है. सीएम ने संकट की इस घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देकर जरूरतमंदों की सहायता में सहभागी बनने कहा है.
मुख्यमंत्री ने खाता नंबर ट्विटर पर किया शेयर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष का खाता नंबर, आईएफएससी कोड और यूपीआई आईडी की जानकारी देते हुए कोष में राशि जमा करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री सहायता कोष में भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर- 30198873179, आईएफएससी कोड- SBIN0004286 और यूपीआई आईडी cgcmrelieffund@sbi के माध्यम से राशि दान करने की अपील की है.
कोरोना ने बंद किए मंदिरों के कपाट, लोगों ने बाहर से लगाई मां से गुहार
कांग्रेस पदाधिकारियों की सीएम ने ली बैठक
सोमवार को काेरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली. सीएम भूपेश ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना को रिवाइज किया गया है. अभी तक यह 50 बेड वाले अस्पतालों में लागू होता था, लेकिन इसे 10 बेड वाले अस्पतालों के लिए भी मान्य कर दिया गया है.
कोरोना नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने दिए 50 करोड़
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रोकथाम के प्रयासों में तेजी लाने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से राज्य सरकार ने पचास करोड़ रुपए और दिए हैं. इससे पहले 192 करोड़ 37 लाख रुपए दिए जा चुके हैं. इस तरह अब तक 242.37 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं. वहीं, राज्य के तमाम मंत्री, कांग्रेस के विधायक, महापौर और पार्षद मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन देंगे.