रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 30 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज देने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि छत्तीसगढ़ को आर्थिक पैकेज नहीं दिया जाता है, तो आर्थिक संकट के कारण राज्य में सामान्य काम-काज का संचालन भी संभव नहीं हो सकेगा.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए पैकेज 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत राज्य दी जानी चाहिए, जिससे राज्य स्तर पर उद्योग, व्यवसाय, कामगार, किसान और बाकी गतिविधियों को आर्थिक मदद की जा सके.
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से संदेश देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में 8 मई तक पूर्ण लॉकडाउन के 48 दिन हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी कोविड-19 वायरस के नए संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, जिससे लग रहा है कि इस महामारी पर पूर्ण नियंत्रण में अभी समय लग सकता है. ऐसे में राज्य में आर्थिक संकट गहरा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अभी तक तुलनात्मक रूप से कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है. राज्य में आपदा से निपटने के लिए सभी तरह के उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन लंबी लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई है. जिससे लाखों परिवारों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है.