रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिक उड्यन मंत्रालय की ओर से 25 मई से घरेलू उड़ान प्रारंभ करने के निर्णय के संबंध में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि, घरेलू उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
भूपेश बघेल ने कहा है कि, कोविड-19 महामारी के रोकथाम और संक्रमण से बचाव की दृष्टि से नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रभावी उपायों और दिशा निर्देशों के अंतर्गत ही उड़ानों का संचालन प्रारंभ करना चाहिए. राज्यों को प्रत्येक उड़ान की जानकारी और यात्रियों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
सीएम बघेल ने लिखा कि, हवाई यात्रा करने वालों को 14 दिन क्वॉरेंटाइन केवल राज्य सरकार की ओर से संचालित और पेड क्वॉरेंटाइन पर रहना अनिवार्य किया जाए और टिकिट बुक करते समय ही इसकी जानकारी यात्रियों को दी जाए. सीएम बघेल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री को पत्र में लिखा है कि, विभिन्न प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि आपके की ओर से 25 मई 2020 से घरेलू उड़ान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है. यह भी जानकारी दी गई है कि, नागरिक उड्यन मंत्रालय की यात्रियों के आवागमन के लिए पृथक से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर भी जारी नहीं किया गया है.
पढ़ें -कोरोना पर उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे सीएम भूपेश, रविवार को रेडियो पर होगा प्रसारण
संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता
भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि, गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत 18 मई 2020 से प्रारंभ लॉकडाउन फेज-4 कि अवधि में उड़नों को प्रतिबंधित किया गया है. विगत कुछ दिनों से देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में तेजी देखी गई है. ऐसी स्थिति में उड़ान शुरू करने से संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. कोविड-19 महामारी के रोकथाम और संक्रमण से बचाव की दृष्टि से नागरिक उड्यन मंत्रालय को प्रभावी उपायों और दिशा निर्देशों के अंतर्गत ही उड़ान संचालन प्रारंभ करना चाहिए.