छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी नए साल की शुभकामनाएं - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए.

bhupesh baghel wishes on new year
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Dec 31, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 5:52 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. लोग नई उम्मीदों और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं. देश-दुनिया और छत्तीसगढ़ में साल 2021 के स्वागत का सेलीब्रेशन शुरू हो गया है. सीएम ने बधाई देते हुए सबकी समृद्धि की कामना की है.

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है. नई सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद उद्योग, कृषि के क्षेत्र की रफ्तार कम नहीं होने दिया. राज्य सरकार के फैसलों से छत्तीसगढ़ के विकास का पहिया गतिमान रहा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना प्रारंभ की गई है, जिनका सकारात्मक असर दिख रहा है.

पढ़े: नया साल 2021: सड़कों और पिकनिक स्पॉट पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर में आई कमी: बघेल
विगत दो साल में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर को नियंत्रित रखने में सफलता मिली है. उद्योग और व्यापार जगत में भी अच्छा वातावरण निर्मित हुआ है. छत्तीसगढ़ को इस अवधि में अनेक क्षेत्रों में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के पूर्वजों की परिकल्पना के अनुरूप अपनी गौरवशाली परंपरा और पहचान को कायम रखता. प्रदेश को विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के लिए सभी नागरिकों से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने के लिए सक्रिय सहयोग का आव्हान किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए मंगलकामना की दुआ की है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details