रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. लोग नई उम्मीदों और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं. देश-दुनिया और छत्तीसगढ़ में साल 2021 के स्वागत का सेलीब्रेशन शुरू हो गया है. सीएम ने बधाई देते हुए सबकी समृद्धि की कामना की है.
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है. नई सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद उद्योग, कृषि के क्षेत्र की रफ्तार कम नहीं होने दिया. राज्य सरकार के फैसलों से छत्तीसगढ़ के विकास का पहिया गतिमान रहा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना प्रारंभ की गई है, जिनका सकारात्मक असर दिख रहा है.