रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिल्म 'छपाक' देखने श्याम टॉकीज पहुंचे हुए हैं. मंत्री अनिला भेड़िया और कवासी लखमा भी उनके साथ मौजूद हैं. इसके अलावा सांसद छाया वर्मा भी फिल्म देखने पहुंची हैं, बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी साथ हैं.
मंत्रियों के साथ फिल्म 'छपाक' देखने पहुंचे सीएम बघेल - सीएम देखेंगे फिल्म छपाक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिल्म 'छपाक' देखने श्याम टॉकीज पहुंचे हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देखेंगे फ़िल्म 'छपाक'
सीएम बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी कि वे आज फिल्म देखने जा रहे हैं. 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर महिला के जीवन पर आधारित है.
कांग्रेस फिल्म छपाक का कर रही समर्थन
बता दें कि लगातार कांग्रेस अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दीपिका की नई फिल्म छपाक का समर्थन कर रही है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव फिल्म छपाक देख चुके हैं.
Last Updated : Jan 11, 2020, 3:32 PM IST