आज से सत्र के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Chhattisgarh Budget Session Live Update: सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित - अनुपूरक बजट
13:37 February 23
सदन की कार्यवाही स्थगित
12:57 February 23
कार्यवाही एक बार फिर से स्थगित
दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक बार फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. जिसमें प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने कई मुद्दों पर सीएम और मंत्रियों से सवाल पूछे, इसके बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है. अनुपूरक बजट पेश करने के दौरान कयास लगाये जा रहे हैं कि भाजपा स्थगन प्रस्ताव ला सकती है. इससे सदन में हंगामे के आसार बढ़े हुए हैं.
11:47 February 23
विधानसभा की कार्यवाही जारी
विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.
11:36 February 23
दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई है. पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया, भानू प्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम, रोशनलाल अग्रवाल को मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष के साथ सदन के तमाम सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी है. श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई है.
11:06 February 23
सदन की कार्यवाही शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है.
06:22 February 23
Chhattisgarh Budget Session Live Update: आज तीसरा अनुपूरक बजट होगा पेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज चालू वित्तीय वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे. साथ ही दिवंगत पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया, भानुप्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम और रोशनलाल को श्रद्धांजलि देंगे. इस बीच प्रमुख विपक्षी दल भाजपा स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. सदन में आज हंगामे के आसार हैं.
सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही शुरू की गई थी. सोमवार शाम तक विधायकों ने 2,455 प्रश्न पूछे हैं. इनमें से 1,317 तारांकित और 1,138 अतारांकित प्रश्न हैं. राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही भी मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा. इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार 1 मार्च को अपना बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक मार्च को दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करेंगे.
बजट से उम्मीदें: 'बस्तर संभाग के युवाओं को बेरोजगारी ले जा रही गलत रास्ते'
- आज तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. जिस पर आज और कल चर्चा होगी.
- 25 और 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.
- 4 मार्च से 23 मार्च तक बजट अनुदान मांग पर चर्चा होगी.
- 24 मार्च को विनियोग विधेयक पेश होगा.