छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज रायगढ़ और जशपुर को मिलेगी 592 करोड़ रुपयों के विकासकार्यों की सौगात - सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज जशपुर और रायगढ़ जिले में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन (Inauguration and Bhumi Pujan of development works) करेंगे.

chief-minister-bhupesh-baghel-will-inaugurate-development-works-costing-crores-in-jashpur-district-through-video-conferencing
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Jun 14, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 11:03 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए जशपुर और रायगढ़ को 592 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. जशपुर (jashpur) जिले में 283.70 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा. रायगढ़ जिले में 308 करोड़ 31 लाख रुपयों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा.

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे. कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा. इस अवसर पर सांसद, जिले के प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी विधायक, महापौर और जनप्रतिनिधि वर्चुअली जुड़ेंगे.

जशपुर में 377 नए कार्य होंगे शुरू

जशपुर जिले में 377 निर्माण और विकास के कार्यों का लोकार्पण होगा. इनमें सिंथेटिक हॉकी टर्फ स्टेडियम का निर्माण (Synthetic Hockey Turf Stadium Construction) भी शामिल है. जिसकी लागत 544 लाख रुपये हैं. जशपुर विकासखंड में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के आवसीय भवनों के निर्माण के लिए 976 लाख रुपये के काम कराए जा रहे हैं. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के तहत बतौली-बगीचा-चराईडाड़ मार्ग का निर्माण भी शुरू होगा. जिसकी लंबाई 41.80 किलोमीटर है. 6 पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों के साथ शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल का भवन निर्माण कार्य भी शुरू होगा.

सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही को दी 120 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

रायगढ़ में 69 विकासकार्य होंगे शुरू

रायगढ़ जिले में 91.17 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण (launch) होगा. इसमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग (Assistant Commissioner Tribal Development Department) अंतर्गत कुर्रा में 50 सीटर अनुसूचित जनजाति आश्रम भवन का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ईकाई-2, धरमजयगढ़ अंतर्गत पाकरगांव से तोलमा सड़क निर्माण शामिल है. इसके अलावा और भी कई विकासकार्यों का लोकार्पण होगा.

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर को दी 561 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

रायपुर को मिली561 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर रोज दो जिलों को करोड़ों रुपयों के विकासकार्यों की सौगात दे रहे हैं. रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने अपने निवास कार्यालय से रायपुर जिले को विकासकार्यों की सौगात दी थी. सीएम ने 561 करोड़ 32 लाख रुपये के 391 विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

Last Updated : Jun 14, 2021, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details