रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए जशपुर और रायगढ़ को 592 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. जशपुर (jashpur) जिले में 283.70 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा. रायगढ़ जिले में 308 करोड़ 31 लाख रुपयों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा.
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे. कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा. इस अवसर पर सांसद, जिले के प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी विधायक, महापौर और जनप्रतिनिधि वर्चुअली जुड़ेंगे.
जशपुर में 377 नए कार्य होंगे शुरू
जशपुर जिले में 377 निर्माण और विकास के कार्यों का लोकार्पण होगा. इनमें सिंथेटिक हॉकी टर्फ स्टेडियम का निर्माण (Synthetic Hockey Turf Stadium Construction) भी शामिल है. जिसकी लागत 544 लाख रुपये हैं. जशपुर विकासखंड में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के आवसीय भवनों के निर्माण के लिए 976 लाख रुपये के काम कराए जा रहे हैं. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के तहत बतौली-बगीचा-चराईडाड़ मार्ग का निर्माण भी शुरू होगा. जिसकी लंबाई 41.80 किलोमीटर है. 6 पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों के साथ शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल का भवन निर्माण कार्य भी शुरू होगा.
सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही को दी 120 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात