रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता ने सीएम हाउस में मंत्रियों के साथ आयोजित हुई. बैठक में मरवाही उपचुनाव और केंद्रीय कृषि विधेयक के खिलाफ रणनीति को लेकर चर्चा की गई. उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित करने को लेकर भी मंथन किया गया है. साथ ही आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 सितंबर को सभी जिलाध्यक्षों की बैठक लेंगे. इसके बाद गुरुवार, एक अक्टूबर को सभी विधायकों की बैठक लेंगे. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कार्यकारिणी की बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध को गांव-गांव ले जाने की तैयारी छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है. इस बैठक में कृषि बिल के दुष्प्रभाव पर भी चिंता जताई गई. साथ ही 10 अक्टूबर को सभी नेता वर्चुअल रैली करेंगे. कांग्रेस 2 अक्टूबर को किसान मजदूर बचाओ दिवस का आयोजन करेगी.