रायपुर:सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department in chhattisgarh) के काम-काज की समीक्षा की. बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में खेती-किसानी को समृद्ध बनाने के लिए सिंचाई जरूरी है. अधिकारियों को मनरेगा के तहत किसानों के खेत के निचले हिस्से में कुआं और तालाब (डबरी) का निर्माण कराने के निर्देश दिए. जिससे खेतों के ऊपरी हिस्से का वर्षा जल कुओं और तालाब में संग्रहित हो सके. ताकि किसान पानी लिफ्ट कर सिंचाई कर सके.
किसानों को पंप उपलब्ध कराने के निर्देश
बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने आवश्यकतानुसार किसानों को पंप उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. सीएम ने वन अधिकार अधिनियम के तहत वनभूमि के पट्टाधारी कृषकों को भी सिंचाई सुविधा के लिए कुआं और तालाब से लाभान्वित किए जाने की बात कही. बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि और जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू मौजूद रहे.
CM बघेल ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, हाट बाजार क्लीनिक योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश