रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चंद्रपुर और मालखरौदा विकासखंड में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए रवाना हुए. रवाना होने से पहले सीएम भूपेश ने रायपुर पुलिस लाइन हेलीपैड में आरक्षण को लेकर बयान (Chief Minister Bhupesh Baghel statement ) दिया. सीएम भूपेश ने कहा कि '' हमने पटेल आयोग का गठन किया हुआ है, जल्द ही उसका रिपोर्ट आ जाएगी. हाईकोर्ट में जब हम गए थे तो उस दौरान भी यह बात आई थी कि आरक्षण का आधार क्या है और जब तक हमें क्वांटिफिएबल डाटा नहीं मिलेगा तब तक हम आरक्षण का क्या आधार बता पाएंगे, आरक्षण का आधार पर जाने के लिए कॉन्टिफाई बल डेटाबेस जरूरी है. ताकि हम ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा वर्ग ,अनुसूचित जाति, और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण दे सके. अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति का सर्वे जनसंख्या के आधार पर करना है. वीकर सेक्शन के लोगों को 10% तक आरक्षण दे सकते हैं. जब तक हमारे पास डाटा नहीं होगा तो यह कैसे तय किया जाएगा. इसलिए पिछड़े वर्ग को, अपर क्लास के जो गरीब लोग हैं ,उन्हें आरक्षण देने के लिए क्वांटिफिएबल डाटा जरूरी है.''
raipur latest news मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरक्षण पर बयान - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरक्षण पर बयान
raipur latest news सीएम भूपेश बघेल ने जातिगत आरक्षण को लेकर बयान दिया है. सीएम भूपेश ने कहा है कि इसके लिए सरकार के पास क्वांटीफाई डाटा होना जरुरी है. बिना डाटा के आरक्षण को लेकर बात करना सही नहीं होगा.इसलिए किसी भी वर्ग को सही आरक्षण का लाभ मिले इसके लिए क्वांटिफिएबल डाटा जरूरी है.Bhupesh Baghel statement regarding reservation
![raipur latest news मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरक्षण पर बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरक्षण पर बयान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16679887-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरक्षण पर बयान
ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: छत्तीसगढ़ में 300 वोट पड़े, मतदान के दौरान दिखा उत्साह, मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा भारी'
रमन सिंह पर सीएम भूपेश का बयान :भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel ) ने कहा" रमन सिंह बैठे-बैठे वही करते हैं कहीं जाते नहीं है. कहीं बुलाते नहीं है. इसलिए बैठे बैठे बयान दे देते हैं. इस तरह के सवाल मुख्यमंत्री से पूछ लो तो वायरल हो जाएगा उसी उद्देश्य पर रमन सिंह रहते हैं"raipur latest news
Last Updated : Oct 18, 2022, 3:55 PM IST