रायपुर/ कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के बयान पर पलटवार किया है. सांसद सरोज पांडे ने कहा था कि दो साल के कार्यकाल में सरकार ने सिर्फ नाच-गाना किया है. सीएम बघेल ने कहा कि उस वक्त क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था जब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक और सरोज पांडे कमर मटका रहे थे. बघेल ने कहा कि रमन सिंह और धमरलाल कौशिक, सरोज पांडे के साथ दुर्ग स्टेडियम में सुआ नृत्य कर रहे थे. सुआ नृत्य महिलाएं करती हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर सरोज पांडे ने कहा कि एक भाई को अपनी बहन का सम्मान करना चाहिए. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राजनीति में हमेशा एक मर्यादित और बेहतर संस्कृति के साथ अपनी बात रखनी चाहिए. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैंने सवाल उनके कार्यकाल को लेकर किया है. सीएम बघेल को अपनी बहन के लिए मर्यादित भाषा में बात रखनी चाहिए. सरोज पांडे ने रक्षाबंधन में सीएम बघेल को राखी भेजी थी.