रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा में नारायण चंदेल को नया नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. भूपेश बघेल ने इस विषय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनने पर उन्हे बधाई. भाजपा में नारायण चंदेल से भी योग्य विधायक थे, जिसमें बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा सहित अन्य विधायक शामिल हैं. ये लोग इस पद को धारण कर सकते थे. लेकिन वहां विधायकों से रायशुमारी नहीं की गई है. बल्कि दिल्ली से एक पर्ची आई है, जिसको सुनाया गया."
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के नेता प्रतिपक्ष चयन पर कसा तंज डी पुरंदेश्वरी ने किया नेता प्रतिपक्ष का ऐलान: बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक रखी गई थी. इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. डी पुरंदेश्वरी ने नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें:मिशन 2023 के लिए बीजेपी का ओबीसी प्लान
कौन हैं नारायण चंदेल:नारायण चंदेल जांजगीर-चांपा से विधायक हैं.उनका जन्म 19 अप्रैल 1965 में हुआ था. उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन 1980 से शुरू हुआ था. 1980 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदों पर 4 वर्षों तक रहने के दौरान उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी. जिसके बाद उन्हें 1984 से 86 तक जांजगीर नगर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया था. इस बीच में अविभाजित बिलासपुर जिला के भारतीय जनता पार्टी के संगठन में जिला कार्यसमिति के सदस्य भी रहे. 1986 से 1988 तक जांजगीर नैला नगर भाजपा उपाध्यक्ष, 1988 से 1990 तक बिलासपुर जिला भाजयुमो जिला अध्यक्ष, 1991 से 1993 तक बिलासपुर भाजपा जिला महामंत्री एवं मध्य प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, 1994 से 1996 मध्य प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश मंत्री, 1997 से 1999 मध्य प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर उन्होंने काम किया. यही वजह है कि पार्टी ने 1998 में चांपा विधानसभा से चुनाव लड़ाया था.1998 के विधानसभा चुनाव में ही उन्होंने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2008 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने चुनाव जीता. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की है. इसके अलावा वह प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.