रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से फोन पर बात की. CM बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी. डॉक्टर हर्षवर्धन की ओर से प्रदेश के हितों की रक्षा का आश्वासन मिला है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, यहां मरीजों के उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं जैसे कई मुद्दों के बारे में बताया है. मख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में डॉक्टर हर्षवर्धन को बताया है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जिसके बाद मंत्री हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.