रायपुर:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सिविल चयन परीक्षा में पूरे देश में दुर्ग निवासी सृष्टि बाफना को पहला स्थान मिलने के बाद बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है. असम दौरे पर गए सीएम भूपेश बघेल ने असम से फोन पर सृष्टि से बात की. सीएम ने सृष्टि को शुभकामनाएं देते हुए हौसला भी बढ़ाया. सीएम भूपेश बघेल ने सृष्टि के पिता से भी बात की. पूरा परिवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर काफी खुश हैं.
स्मृति चिन्ह देकर सृष्टि को किया सम्मानित
गुरुवार को सृष्टि से मिलने छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD मनीष बंछोर और दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल भी पहुंचे. उन्होंने फूल और स्मृति चिन्ह देकर सृष्टि को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
सृष्टि और उनके पिता से सीएम भूपेश बघेल ने की बात
मुख्यमंत्री से बात कर सृष्टि और उनका परिवार प्रफुल्लित हो उठा. इसके लिए उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD मनीष बंछोर, दुर्ग के मेयर धीरज बाकलीवाल को धन्यवाद दिया.