रायपुर: धान खरीदी पर संकट के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वादा है कि हर किसान का धान खरीदेंगे. सीएम ने कहा कि किसानों का पूरा पैसा मिलेगा. अन्नदाताओं को हम पर भरोसा है. सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के आरोपों के जवाब में ये ट्वीट किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा कि किसानों ने शायद ही कभी ये सोचा होगा कि ये दिन भी देखना पड़ेगा. ये सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जो किसानों का न तो धान खरीद पा रही है, न ही पूरे पैसे दे पा रही है. छत्तीसगढ़ 'गढ़ने का वादा करने वालों ने पूरा प्रदेश गड़बड़ा दिया.
पढ़ें: 'केंद्र ने नहीं दिया साथ तो प्रभावित हो सकती है धान खरीदी'
इसका जवाब सीएम बघेल ने भी ट्विटर पर दिया. बघेल ने लिखा कि GST सहित राज्य का बकाया पैसा देना था केंद्र सरकार को, दिया नहीं. राज्य का चावल लेने की अनुमति एफ़सीआई को देनी है केंद्र सरकार को, दिया नहीं. और केंद्र में सरकार चला रही भाजपा के उपाध्यक्ष किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.