रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 17 दिसंबर को अपनी दो साल की उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे. सीएम ने कहा कि देशभर में मंदी का असर है लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राहुल गांधी के बताए मॉडल के जरिए काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि किसानों, आदिवासियों को फायदा हो. सबके हाथ में रोजगार हो.
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मनरेगा और कैम्पा योजना के तहत अच्छा काम हो रहा है. कोरोना के दौरान भारत में सबसे अच्छी सुविधा छत्तीसगढ़ ने दी. छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में अच्छा काम किया है. सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को पैसा नहीं दे रही है. सीएम ने आरोप लगाया कि उत्पादक राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है.