रायपुर: कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए प्रदेशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 18+ के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष की आयु के सभी लोगों को सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को ऑनलाइन 'सीजी टीका' वेब पोर्टल का शुभारंभ किया. यह वेब पोर्टल चिप्स (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) ने तैयार किया है. जिसमें ऑनलाइन पंजीयन के साथ कई सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इस वेब पोर्टल में बिना मोबाइल वाला व्यक्ति भी पंचायतों, नगरीय निकायों और नगर निगम सहित अन्य स्थानों पर स्थापित हेल्प डेस्क की मदद से अपना पंजीयन करवा सकता है.
टीका लगाने के लिए लंबी लाइनों से राहत
छत्तीसगढ़ सरकार का 'सीजी टीका' वेब पोर्टल प्रदेशवासियों की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए किसी भी तरह की परेशानी ना हो. छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए लंबी लाइनों में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा. जिससे संक्रमण का खतरा भी कम होगा, साथ ही समय बचेगा.
छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम में 24 घंटे रैपिड एंटिजन टेस्टिंग की सुविधा 13 मई से होगी शुरू
ऐसे करें अप्लाई
सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन के लिए सीजी टीका डॉट सीजीस्टेट जीओवी डॉट इन ( http://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration )पर जानकारी अपलोड करनी होगी. जिसमें पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण के स्थान और समय की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा सभी लोगों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग और कम समय में सुविधा युक्त वेबपोर्टल तैयार करने के लिए CHIPS के अधिकारियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सामाजिक और भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि हर व्यक्ति के पास ना तो स्मार्ट फोन है ना ही राज्य के सभी क्षेत्र में इंटरनेट की सुविधा है. राज्य के 48% बीपीएल, अंत्योदय और निराश्रित श्रेणी के राशन कार्डधारकों के पास मोबाइल नहीं है.