छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने किया ई-पास एनड्रॉइड एप का शुभारंभ - ई-पास एनराइड एप का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ई-पास एनड्रॉइड एप का शुभारंभ कर दिया है. इस एप के जरिए परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाइन आवागमन की स्वीकृति आसानी से मिल सकेगी.

e pss android app launched
ई-पास एनराइड एप का शुभारंभ

By

Published : Apr 3, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 7:20 AM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के माना कैम्प स्थित शासकीय वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम के सहयोग से बनाए गए सी.जी. कोविड-19 “ई-पास“ एनड्रॉइड एप का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने इस एप के ऑडियो-वीडियो प्रेजेन्टेशन का अवलोकन भी किया.

इसके जरिए 22 प्रकार की आवश्यक सेवा के परिवहन में लगे सेवा प्रदाताओं को ऑनलाइन आवागमन की स्वीकृति आसानी से मिल सकेगी. इस ऑनलाइन सिस्टम से रायपुर शहर के भीतर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और जिलों में आने-जाने के लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति घर बैठे प्राप्त होगी.


ऐसे ली जा सकेगी अनुमति
कोविड-19 ई-पास की अनुमति की पूरी प्रक्रिया अत्यधिक सरल हैै. इसके लिए https://rebrand-ly/z9k75qp लिंक पर जाकर कोविड-19 ई-पास एप को डाउनलोड करके इसे इन्स्टॉल करना होगा. इन्स्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज कर अपना आवेदन भरना होगा. आवेदन के साथ आधार कार्ड और वाहन का नंबर भी दर्ज करना जरूरी होगा. इस ई-फॉर्म में आवेदक को फोटो और पहचान पत्र और सेवा प्रदाता प्रमाण भी अपलोड करना अनिवार्य होगा. भरे हुए फॉर्म को पुलिस विभाग चेक करके स्वीकृत या अस्वीकृत करेगा. सड़क पर मौजूद पुलिस कर्मचारी इस एप के माध्यम से स्वीकृत आवेदनों का सत्यापन भी अपने मोबाइल के जरिए तुरंत कर सकेंगे.


इनके लिए अति उपयोगी
यह ई-पास सब्जी, दूध, फल, दवा, अनाज की दुकानों, पेट्रोल पंप और बैंककर्मियों के लिए अति उपयोगी हैं. जिन्हें आवश्यक सेवा प्रदाता के रूप में आवागमन की स्वीकृति आवश्यक होती है. एक शहर के भीतर और एक से दूसरे में जाने के लिए यह पास वैधानिक अनुमति के रूप में होगा. यात्रा करने की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

Last Updated : Apr 4, 2020, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details