रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से नई दिल्ली के द्वारका में बनने वाले नवा छत्तीसगढ़ सदन का ऑनलाइन शिलान्यास किया है. नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण नई दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-13 में 60 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा. कोरोना काल के कारण इस भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया है. साथ ही इस वक्त वहां होने वाली सभी गतिविधियों पर ऑनलाइन नजर रखी जा रही है.
नवा छत्तीसगढ़ सदन का ऑनलाइन शिलान्यास बता दें कि, इस सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में खरीदी गई है. नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डायनिंग हॉल और वेटिंग रूम सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया जाएगा.
पढ़ें : ईटीवी भारत ने सबसे पहले दी थी दस सैनिकों के लापता होने की खबर, वार्ता के बाद रिहा
क्या है खासियत
- देश की राजधानी नई दिल्ली में मौजूद छत्तीसगढ़ भवन अपने आसपास के भवनों के लिए पहले से ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
- पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने यहां भवन में हर रोज होने वाली अभिनव तकनीकों का प्रयोग रोल मॉडल बन गया है.
- यहां की तकनीकों में बदलाव के लिए छत्तीसगढ़ भवन के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ भवन में आने-जाने, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था व पेयजल आदि की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है.
- इस नवा छत्तीसगढ़ सदन के बनने से देश की राजधानी में छत्तीसगढ़ प्रदेश को एक नई पहचान मिलेगी.
- प्रदेश से देश की राजधानी जाने वालों को इस भवन का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा.
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुआ, सचिव लोक निर्माण विभाग सिद्धार्थ कोमल परदेशी उपस्थित थे.