रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद राहुल गांधी से सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2020 में शामिल होने का न्यौता दिया.
कोरोना काल में सामान्य होगा राज्योत्सव कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उन्हें जानकारी दी कि कोविड-19 के कारण राज्योत्सव का कार्यक्रम संक्षिप्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. राज्योत्सव के अंतर्गत ‘राज्य अलंकरण समारोह‘ के आयोजन के साथ ही ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को तीसरी किश्त की राशि दी जाएगी.
पढ़ें:कृषि कानून और विवाद: किसानों के हितों की रक्षा के लिए क्या कदम उठा सकती है छत्तीसगढ़ सरकार
1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस
1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस को राज्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम को व्यापक रूप में न करते हुए संक्षिप्त में करने का निर्णय सरकार ने लिया हैं.
पढ़ें:राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानीवासियों को मिलेगी कई सौगातें
राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को कई विकासकार्यों की सौगातें भी सरकार देने जा रही है. इसके अलावा कोरिया पैलेस की रिप्लिका रायपुर में अटल नगर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में तैयार की गई है.1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रिप्लिका का उद्घाटन किया जाएगा.