रायपुर: सोमवार को डॉ खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि के मौके पर ग्राम पथरी में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने गांव में संचालित गौठान का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गौठान का निर्माण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत बनाने एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं और युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सशक्त माध्यम के रूप में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे गांव के लोग स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि गौठान के माध्यम से बहुआयामी उपयोगिता के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पथरी गांव में किया गौठान का निरीक्षण - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पथरी गौठान का किया निरीक्षण
सीएम रमन सिंह ने सोमवार को डॉ खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि के मौके पर ग्राम पथरी में संचालित गौठान का निरीक्षण किया.
स्टॉल का भी निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने गौठान में महिला स्वसहायता समूह द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए गोबर के दीए, चप्पल, मशरूम के विभिन्न उत्पाद, बेकरी, साबुन, सैनिटाइजर सहित अन्य सभी उत्पादों का अवलोकन कर तारीफ की और उनकी हौसला अफजाई की. मुख्यमंत्री ने गौठान में संचालित बकरी पालन केंद्र, सामुदायिक मुर्गी पालन केंद्र, मशरूम सह वर्मी शेड का भी जायजा लिया. उन्होंने गौठान की बाड़ी में सब्जी उत्पादन के कार्य को भी देखा और गौठान परिसर में पीपल का पौधा लगाया.