रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री अग्रवाल सभा रायपुर की ओर से संचालित 150 बिस्तरीय वातानुकूलित महाराजा अग्रसेन कोविड सेंटर का शुभारंभ किया. यह सेंटर श्री अग्रसेन धाम, सालासर मंदिर के पास जीई रोड, रायपुर में शुरू किया गया है. सेंटर में सभी समाज के लोगों के लिए सुविधा पूरी तरह से फ्री रहेगी. इसमें मरीजों को अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं, आवश्यक दवाईयां और पोषणयुक्त आहार, 10 दिनों के लिए हेल्थ केयर किट और योग, मेडिटेशन आदि सुविधाएं दी जाएंगी.
इस कोविड सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहायता प्रदान करने के लिए शासन के आव्हान पर सभी समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिलने लगा है. उन्होंने इस दौरान मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अग्रवाल समाज के सेवा भाव की सराहना की.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ के और भी समाज तथा संगठन आगे आएंगे और अपने भवन तथा सुविधाएं कोविड सेंटर के रूप में प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना संकट से निपटने के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ जन सहयोग भी जरूरी है. तब हम सभी मिलकर इस चुनौती का मुकाबला आसानी से कर सकेंगे.