छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का किया लोकार्पण, कही ये बात - निर्वाचन आयोग का नया भवन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर पूरा मंत्रीमंडल मौजूद रहा.

chief-minister-bhupesh-baghel-inaugurated-new-building-of-state-election-commission
मुख्यमंत्री ने राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का किया लोकार्पण

By

Published : Dec 30, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 4:49 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का लोकार्पण किया. नवा रायपुर अटल नगर के नार्थ ब्लॉक के सेक्टर 19 में इस भवन का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भवन का लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री ने राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह सहित छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि इस नए सुविधाजनक भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से काम करने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में राज्य निर्वाचन आयोग की प्रदेश के स्थानीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का लोकार्पण

28 सितम्बर 2002 को हुई थी राज्य निर्वाचन आयोग की स्थापना

इस मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की स्थापना 28 सितंबर 2002 को की गई है. उन्होंने आगे बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो इलेक्टोरेल रोल ऑनलाइन सॉफ्टवेयर (एसईसी-ईआर) के माध्यम से तैयार किया गया. इसके साथ ही कैंडिडेट्स के नाम भी ऑनलाइन लिए गए. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सहभागिता के लिए जागरूकता अभियान जागव बोटर जाबो भी चलाया गया.

SPECIAL: छत्तीसगढ़ सरकार की नई उद्योग नीति ने कोरोना काल में भी पार की MSME सेक्टर की नैया

पूरा मंत्रीमंडल रहा मौजूद

इस अवसर पर वन, आवास एवं पर्यावरण व विधि विधायी कार्य मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया समेत मंत्रीमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहें.

Last Updated : Dec 30, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details