रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया. शहर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब विवेकानंद सरोवर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की सराहना की. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के साथ नौका विहार किया. इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई और करतब दिखाते नौका का प्रदर्शन देखने सैकड़ों नागरिकों ने उसकी भव्यता की सराहना की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य बने 20 साल पूरे हो गए हैं. अब राज 21 वें साल में प्रवेश कर रहा है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कम समय में शहर के सबसे प्राचीन तालाब बूढ़ा तालाब की साफ-सफाई कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया. इसका बहुत ही अच्छा सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है. शहर के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. शनिवार और रविवार म्यूजिकल फाउंटेन होगा. रायपुर शहर में मनोरंजन के लिए मॉल और सिनेमा घर ही थे, लेकिन यह हार्ट ऑफ सिटी परिवार के साथ घूमने के लिए एक अच्छा केंद्र बना है.