छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूढ़ा तालाब का किया लोकार्पण, मंत्रिमंडल ने किया नौका विहार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के साथ नौका विहार किया. साथ ही सीएम ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की सराहना की.

chief-minister-bhupesh-baghel-inaugurated-beautification-of-budha-talab-in-raipur
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूढ़ा तालाब का किया लोकार्पण

By

Published : Nov 2, 2020, 5:21 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 6:31 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया. शहर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब विवेकानंद सरोवर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की सराहना की. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के साथ नौका विहार किया. इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई और करतब दिखाते नौका का प्रदर्शन देखने सैकड़ों नागरिकों ने उसकी भव्यता की सराहना की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूढ़ा तालाब का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य बने 20 साल पूरे हो गए हैं. अब राज 21 वें साल में प्रवेश कर रहा है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कम समय में शहर के सबसे प्राचीन तालाब बूढ़ा तालाब की साफ-सफाई कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया. इसका बहुत ही अच्छा सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है. शहर के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. शनिवार और रविवार म्यूजिकल फाउंटेन होगा. रायपुर शहर में मनोरंजन के लिए मॉल और सिनेमा घर ही थे, लेकिन यह हार्ट ऑफ सिटी परिवार के साथ घूमने के लिए एक अच्छा केंद्र बना है.

भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के साथ नौका विहार किया

राज्योत्सव पर प्रदेशवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, नए रूप में नजर आएगा राजधानी रायपुर का बूढ़ा तालाब

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 6 महीने में किया काम
बता दें कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कोरोना की विषम परिस्थितियों के दौरान 6 महीने में इस कार्य योजना को पूरा किया है. लगभग 12 करोड रुपए की इस कार्य में जलकुंभी की साफ-सफाई की गई. तालाब के पानी को स्वच्छ किया गया. सौंदर्यीकरण के लिए देश का सबसे बड़ा फाउंटेन लगाया गया है. इसके साथ ही चिल्ड्रन पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, लैंडस्कैपिंग फ्लोटिंग डेक बनाया गया है. वहीं दूसरे चरण में ओपन थिएटर वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाना है.

बूढ़ा तालाब में भव्य आतिशबाजी की गई
Last Updated : Nov 2, 2020, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details