रायपुर: जोगी परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक और अमित जोगी जेल में बंद हैं और उसके बाद उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. वहीं जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी भी बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस बीच कांग्रेस बार-बार इस बात पर सफाई दे रही है कि जोगी परिवार पर चल रहे मामलों के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है.
सुनिए, जोगी परिवार के आरोपों पर क्या बोले CM बघेल - Chief Minister Bhupesh Baghel gave clarification on the statement of Minister Dahria
मंत्री शिव डहरिया के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अमित जोगी का कांग्रेस पर आरोप गलत है.
मंत्री शिव डहरिया के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अमित जोगी का कांग्रेस पर आरोप गलत है. भारतीय जनता पार्टी ने उन पर आरोप लगाया था, बीजेपी की नेता समीरा पैकरा ने मामला दर्ज किया था. कांग्रेस ने अजीत जोगी को आदिवासी समझ कर मुख्यमंत्री भी बनाया लेकिन जाति प्रमाण पत्र गलत हो जाए तो उसमें क्या किया जा सकता है जो विधि के मुताबिक कार्रवाई है, वह हुई है. सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है.
बता दें कि जोगी परिवार लगातार उनपर हो रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहा है.