छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को मिली 23 नई तहसीलें, देखें आपके जिले में कौन सी है नई तहसील - नए तहसीलों का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया है. सरकार का कहना है कि नई तहसीलों के शुरू हो जाने से अब ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी.

new tehsils in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ को मिलीं 23 नई तहसीलें

By

Published : Nov 11, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 2:37 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया है. इन 23 नई तहलीसों का गठन राज्य के 15 जिलों में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. यह तहसीलें 11 नवंबर यानी आज से काम करना शुरू कर देंगी. नई तहसीलों के गठन की अधिसूचना 11 नवंबर को राजपत्र में प्रकाशित होगी, जिसके बाद से ही ये तहसीलें प्रभावशाली हो जाएंगी.

छत्तीसगढ़ को मिली 23 नई तहसीलें

सरकार का कहना है कि नई तहसीलों के शुरू हो जाने से अब ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी.

ये हैं नई तहसीलें-

  • रायपुर जिले में 2 नई तहसीलें खरोरा और गोबरा नवापारा.
  • धमतरी जिले में 1 नई तहसील भखारा.
  • दुर्ग जिले में 2 नई तहसील बोरी और भिलाई-3.
  • राजनांदगांव जिले में 1 नई तहसील गंड़ई.
  • बालोद जिले में एक नई तहसील अर्जुन्दा.
  • बिलासपुर जिले में 3 नई तहसील सकरी, रतनपुर और बेलगहना.
  • मुंगेली जिले में 1 नई तहसील लालपुर थाना.
  • जांजगीर-चांपा जिले में 3 नई तहसील सारागांव, बम्हनीडीह और बाराद्धार.
  • कोरबा जिले में 2 नई तहसील दर्री और हरदीबाजार.
  • सरगुजा में 1 नई तहसील दरिमा.
  • बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 2 नई तहसील रामचन्द्रपुर और सामरी.
  • कोरिया जिले में 1 नई तहसील केल्हारी.
  • सूरजपुर जिले 1 नई तहसील लटोरी.
  • जशपुर जिले में 1 नई तहसील सन्ना और सुकमा जिले में 1 नई तहसील गादीरास गठित की गई है.
Last Updated : Nov 11, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details